Breaking News

Home » प्रदेश » इस तरह शाहाबाद में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण

इस तरह शाहाबाद में सम्पन्न हुआ एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण

उदय सिंह यादव @ शाहाबाद (बारां) – शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं उपखंड प्रशासन के तत्वावधान में गुरूवार को गांधी जीवन दर्शन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शाहाबाद की गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा दिए गए प्रशिक्षण 201 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश जैन, तहसीलदार शिव नारायण रावत, बीडीओ छुट्टन लाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बबलेश जैन, शाहाबाद सरपंच लोकेश माली व कांग्रेस नेता रहीम खान ने सरस्वती पूजन कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने प्रशिक्षण की शुरुआत में विधायक निर्मला सहरिया, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जैन, तहसीलदार शिव नारायण रावत, बीडीओ छुट्टन लाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य रवि सिंह किराड,़ बबलेश जैन, मामराज सिंह, गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक कुशलपाल प्रजापति, सदस्य तृप्ति गोयल, वरिष्ठ कार्यकर्ता शीतल भार्गव, राजा प्रताप सिंह, इदरीश खान, कुशल शर्मा, प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन, अध्यापक ताराचंद रजक व कैलाश जरारिया का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विपिन कुमार जैन और ताराचंद ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सत्र को एसडीएम जैन, जिला परिषद सदस्य रवि सिंह व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने भी सम्बोधित किया।

प्रशिक्षण सत्र में प्रधानाध्यापक विपिन जैन ने दोहे, मुक्तक, कहानी व गीत के माध्यम से गांधी जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र का संचालन राजेश वर्मा ने किया। समापन सत्र में विपिन जैन ने सुरेंद्र सिंह चौहान से सभी का आभार व्यक्त करवाया और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ प्रशिक्षण के समापन की घोषणा की।

Lakhan Salvi
Author: Lakhan Salvi

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]