उदय सिंह यादव/शाहाबाद (बारां) – शाहाबाद उपखंड क्षेत्र की भोयल ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 2 के जाटव मोहल्ले के लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पानी की टंकी बनी हुई है लेकिन जाटव मोहल्ले की सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
समाजसेवी लालाराम जाटव ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए मोहल्लेवासियों ने मिलकर 5 जून को महंगाई राहत शिविर में विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया था, उसके बाद 23 जून तक मोहल्ले में 2 टेंकर पानी की सप्लाई की गई लेकिन लेकिन शनिवार से टैंकर से सप्लाई की व्यवस्था बंद कर दी गई, जिससे मोहल्लेवासी फिर से परेशानी का सामना कर रहे हैं।
अब मोहल्ले के देवकिशन, जय सिंह, मांगी लाल व राजेश सहित कई लोगों ने प्रशासन से मोहल्ले में पानी सप्लाई की नई लाइन डलवाने की मांग की है।