शाहाबाद/बारां – उपखंड क्षेत्र की राजपुर व बेहटा ग्राम पंचायत में संयुक्त रुप से दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर प्रारम्भ हुआ। बारिश के बाबजूद शिविर में जनता का उत्साह बना रहा। शिविर प्रभारी एसडीएम ओमप्रकाश जैन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के कार्य सम्पादित किए। महंगाई राहत हेतु रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड दिए गए। महंगाई राहत शिविर प्रभारी सुनील प्रजापत ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन में कुल 203 रजिस्ट्रेशन कर गारंटी कार्ड प्रदान किए।
मीडिया कोर्डिनेटर बृजमोहन गोस्वामी एवं दयाशंकर वर्मा ने बताया कि शिविर में लाभ प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ थी। लोग राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उत्साहित थे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मामराज सिंह ने भोटो बाई के 3 बच्चों के पालनहार योजना के आवेदन को पूर्ण करवाया, विधवा पलनहार योजना में तीन बच्चों को 60 हजार रुपए वार्षिक लाभ प्राप्त होगा। लाभार्थी को लाभ मिलने की ख़ुशी चेहरे से झलक रही थी।
शिविर में मरो बाई, मुन्नी बाई, विद्या बाई को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर प्राप्त हुआ। कृषि विभाग की ओर से किसानों को विभिन्न योजनाओं में अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई। शिविर में उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश जैन, जिला परिषद सदस्य रवि सिंह किराड़, तहसीलदार शिवनारायन रावत, नायब तहसीलदार हेमराज नागर, बीडीओ छुट्टनलाल मीणा, सहायक विकास अधिकारी महेशचंद शर्मा, कृषि अधिकारी नीरज शर्मा, राजपुर सरपंच शोभा बंसल, बेहटा सरपंच मीना मेहता, राजपुर व बेहटा के पीईईओ शहजाद खान ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं गारंटी कार्ड प्रदान किए।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र मेहता, दीपचंद मेहता, सुमत बंसल, माखनलाल सहरिया, सुमत सहरिया, जुगलकिशोर सहरिया, सुनील प्रजापत एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।