Breaking News

Home » प्रदेश » एनटीपीसी अंता के कर्मचारियों व अधिकारियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

एनटीपीसी अंता के कर्मचारियों व अधिकारियों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

बारां – राजस्थान निर्वाचन आयोग एवं जिला कलक्टर बारां के निर्देश पर बुधवार को एनटीपीसी अंता परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख बालाजी बी.नरारे ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं संबंधित अभिकरणों के कर्मचारी वअधिकारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

अपने उद्बोधन में सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया एवं कहा कि प्रत्याशी अपने मत से चुने, यह आपका अधिकार एवं कर्तव्य है। तथा सभी को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता की जानकारी दी एवं सभी को वोटर कार्ड बनवाने हेतु अपील की। महाप्रबंधक ने सभी को मतदान के अधिकार को बनाये रखने के लिये हर हाल में मतदान करने की अपील की एवं मतदाताओं को मतदान के लिये संकल्प दिलाया।

इस दौरान अपर महाप्रबंधक (प्रचालन) विपिन कुमार देशमुख, अपर महाप्रबंधक (सीएफजी) रोचक सक्सेना, वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) अनिता सिंह, प्रेरणा महिला मण्डल पदाधिकारी एवं सभी सदस्य, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एनटीपीसी अंता के कर्मचारी अधिकारीगण एवं संबंधित अभिकरणों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Lakhan Salvi
Author: Lakhan Salvi

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

Realted News

Latest News

राशिफल

Live Cricket

[democracy id="1"]