जयपुर – मंगलवार को डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के प्रांगण में संस्था के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा (पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम) का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए व साफा बंधवाकर शुभकामनाएं दी, वहीं केक से मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने संस्था के अधिकारिक प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया।
इस दौरान केन्द्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी बी.एल.बैरवा, जी.एल.वर्मा, नरेंद्र अवस्थी, महेश धावनिया, गुरु प्रसाद लेखरा, शुभम तिमोली, रोहित खन्ना, संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भजन लाल रोलन, लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रशांत मेहरड़ा, रामनिवास दहिया व रामनिवास राघव सहित अजमेर, सवाई माधोपुर, बड़ग-झुंझुनू व अन्य जिला शाखाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।