जयपुर – डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा 4 जून को संस्था प्रांगण में महान संत कबीर के प्रकट दिवस के अवसर पर जयंती सभा का आयोजन किया गया।
जयंती के अवसर पर सोसायटी प्रांगण में जयपुर के प्रसिद्ध केलगिरी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर व लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सैंकड़ो लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आईपीएस एवं सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, डॉ. महेंद्र आनंद, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. ओमप्रकाश व शिव शंकर छत्रपति ने व्याख्यान दिया। साथ ही सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एल. बैरवा, महासचिव जी.एल. वर्मा, कोषाध्यक्ष दयानंद सक्करवाल एवं सोसायटी के पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण वर्मा, प्रशांत मेहरड़ा, महेश धावनिया, गुरु प्रसाद लेखरा, शुभम तिमोली, डॉ. नवीन नारायण व पूर्णानंद मेहरड़ा सहित उपस्थित लोगों ने कबीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के महासचिव जी.एल.वर्मा ने किया।