Gogunda / Udaipur (गोगुंदा) – महाराणा प्रताप राजतिलक सेवा समिति द्वारा 2 जून को गोगुंदा के गोरमा ग्राउण्ड में 5 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ. मांगी लाल गरासिया व महाराणा प्रताप राजतिलक सेवा समिति के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला ने किया। इस दौरान सायरा प्रधान सवाराम गमेती, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरि सिंह झाला, नारायण पालीवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर चौधरी, उपसरपंच लालकृष्ण सोनी, ओम सिंह चौहान व जसपाल सिंह सहित कई कांग्रेसजन व युवा मौजूद थे।
लीग मैच के उद्घाटन मैच एसडीएम-2 व ओसिया माता क्लब के बीच खेला गया। एसडीएम-2 ने 8 ओवर में 75 रन बनाए वहीं पीछा करते हुए ओसियां माता क्लब 37 रन पर ऑल आउट हो गई। एसडीएम-2 ने 38 रन से उद्घाटन मैच जीत लिया। दूसरा मैच एसडीएम व 11 स्टार बड़गांव के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडीएम टीम ने 34 रन बनाए वहीं पीछा करते हुए 11 स्टार बड़गांव टीम ने 5वें ओवर में 9 विकेट से मैच जीत लिया।
तीसरा मैच रजवाड़ी सायरा व एनबी क्लब के बीच हुआ। रजवाड़ी सायरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसार पर 76 रन बनाए, वहीं एनबी क्लब 7 विकेट के नुकसान पर 68 रन ही बना पाई। रजवाड़ी सायरा ने 8 रन से बाजी मार ली।
चौथा मैच गोगुंदा के सोनी क्लब व लोहारचा बी के बीच हुआ, जिसमें सोनी क्लब ने 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए, वहीं लोहारचा बी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पांचवे मैच में फिटनस प्लानेट गोगुंदा ने डीएस ऑटो पार्ट्स को 67 रन का लक्ष्य दिया, वहीं डीएस ऑटो पार्ट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें ऑवर की आखिरी गेंद तक 68 रन बनाकर मैच जीत लिया।
6ठां मैच धनगर गायरी समाज व ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए धनगर गायरी समाज की टीम ने 49 रन बनाए वहीं बाद में बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया।
7वां मैच रजवाड़ी सायरा व लोहारचा बी के बीच हुआ, रजवाड़ी सायरा ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर लोहारचा बी को बड़ा लक्ष्य दिया, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहारचा बी 7 विकेट के नुकसान पर महज 35 रन ही बना पाई। रजवाड़ी सायरा ने 66 रन से मैच जीत लिया।
8वां मैच डीएस ऑटो पार्ट्स गोगुंदा व ड्रीम इलेवन के बीच खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएस ऑटो पार्ट्स गोगुंदा ने 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ड्रीम इलेवन 51 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डीएस ऑटो पार्ट्स ने 16 रन से मैच जीत लिया।
भूपेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 39 मैच आयोजित किए जायेंगे। टेनिस बॉल से आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगिता में रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में रमेश वैष्णव, गोपाल खटीक, दुर्गेश पुरोहित, मोहित जैन, विश्वजीत सिंह व उमेश कुमार सहित युवा क्रिकेटर व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे है। पालीवाल ने बताया कि 3 जून की रात को 10 मैच आयोजित किए जायेंगे।